Almora : जन शिक्षण संस्थान व बागपाली में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विविध प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उधर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों, अनुदेशकों तथा अन्य प्रतिभागियों को उनकी सहभागीता व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लाभार्थी एवं प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष प्रकाश नैनवाल तथा संचालन निदेशक गिरीश धवन ने किया।

कार्यक्रम में सामाजिक विषयों पर चिन्तन हुआ एवं महिलाओं को पुरुषों के बराबर समानता का अधिकार दिये जाने की बात कही गई। कार्यक्रम में प्रकश नैनवाल व गिरीश धवन द्वारा पारितोष व पुरस्कार वितरण किया गया। विविध प्रतियोगिताओं अंतर्गत मास्क निर्माण में गीता त्रिकोटी प्रथम, नेहा आर्या द्विवतीय तथा अनीता आर्या तृतीय रही। स्लोगन प्रतियोगिता में आरती आर्या, दया श्यालाकाटी व किरन बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्विवतीय व तृतीय रही। इसके अलावा आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया रन प्रतियोगिता में जन शिक्षण संस्थान की मंजू मनराल, रोशन सिंह अधिकारी, भूपेंद्र कुमार, ललिता बिष्ट व सुहाना चौहान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सुरेश सिंह, ममता जोशी, भगवती जोशी, संजय कुमार, अनुदेशक सुनीता आर्या, मुन्नी बोरा, तारा बिष्ट, हेमा कांडपाल, दया श्यालाकोटी, रितु बिष्ट, हंसी धानिक आदि मौजूद रहे।

उधर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत—छात्राओं की निबन्ध, भाषण, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, 200 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित समस्त छात्र—छात्राओं व अभिभावकों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। प्रतियोगिता को लेकर छात्र—छात्राओं में काफी उत्साह रहा। छात्र—छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *