हल्द्वानी न्यूज : कोई भी प्रवासी बिना क्वारेंटाइन के न रहे समाज के बीच : डीएम

हल्द्वानी। जनपद में बाहरी प्रान्तों से ट्रेन,बसों व निजी वाहनों से प्रवासियों की आमद हो रही है। जिन्हें अनिवार्य रूप संस्थागत एवं होम कोरेन्टीन करना…

हल्द्वानी। जनपद में बाहरी प्रान्तों से ट्रेन,बसों व निजी वाहनों से प्रवासियों की आमद हो रही है। जिन्हें अनिवार्य रूप संस्थागत एवं होम कोरेन्टीन करना आवश्यक है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद में अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 8626 प्रवासी आये हैं। जिन्हे ग्रामीण क्षेत्रों में ही होम अथवा संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे 6057 प्रवासी होम कोरेन्टीन व 2569 संस्थागत कोरेन्टीन किये गये हैं।

विकास खण्ड धारी के 41 ग्राम सभाओं में 251 प्रवासी आये हैं जिनमें से 166 प्रवासियों को होम कोरेन्टीन व 85 को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है। इसी तरह ब्लाक रामनगर के 53 ग्राम पंचायतों मे 1564 प्रवासी आये है जिनमें से 1439 को होम कोरेन्टीन व 125 प्रवासियो को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है। हल्द्वानी ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों में 1385 प्रवासी आये है जिनमे से 1265 होम तथा 120 प्रवासियों को संस्थागत, बेतालघाट ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों 2087 प्रवासियों मे से 1150 होम व 937 संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है। ओखलकांडा ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों मे 1054 प्रवासियों मे से 566 होम व 488 प्रवासी संस्थागत कोरेन्टीन,

रामगढ ब्लाक के 59 ग्राम पंचायतों मे पहुचे 786 प्रवासियो में से 382 होम व 404 संस्थागत कोरेन्टीन, कोटाबाग ब्लाक मे 56 ग्राम पंचायतों मे 1051 प्रवासियों मे से 699 होम व 352 संस्थागत तथा भीमताल ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों मे पहुचे 699 प्रवासियों में से 556 होम कोरेन्टीन व 143 प्रवासियों को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम व संस्थागत कोरेन्टीन व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण, स्कैनिंग, सर्वलांस व होम कोरेन्टीन पर पैनी नजर रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी की टीमों के साथ ही वीआरटी व सीआरटी टीमें लगाई गई है। जो अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर कोरेन्टाइन प्रवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सर्वलांस व कोरेन्टाइन की सूचनाएं कन्ट्रोल रूम मे नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन देती है।

जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों से कोरेन्टीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा जो कोरेन्टीन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता पाया जायेगा उन पर एफआईआर करते हुये सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *