दन्या : खेल महाकुम्भ में हुए रोचक मुकाबले, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खिलाड़ी सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा न्याय पंचायत दन्या के अंतर्गत दन्या में आयोजित खेल महाकुम्भ में विभिन्न विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने बढ़—चढ़कर भागीदारी की। खो—खो, कबड्डी, ए​थलेटिक्स,…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

न्याय पंचायत दन्या के अंतर्गत दन्या में आयोजित खेल महाकुम्भ में विभिन्न विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने बढ़—चढ़कर भागीदारी की। खो—खो, कबड्डी, ए​थलेटिक्स, दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि के रोचक मुकाबले हुए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रमाण पत्र व पुरस्कर प्रदान किये गये।

खेल महाकुम्भ 2021-22 का का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत व कार्यक्रम के संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज दन्या के प्राधानाचार्य खान उमेर ने किया। न्याय पंचायत दन्या के विभिन्न विधालयों के 14 वर्षीय 250 बालक व बालिकाओं ने बढ़—चढ़कर खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चौहान, शिक्षक राजदीप भारती व योगेंद्र रावत रहे।

14 वर्षीय खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत दन्या के खो—खो व कबड्डी बालिका वर्ग में लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या प्रथम रहा, खो—खो बालक वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली प्रथम रहा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवानी जोशी देवभूमि स्कूल प्रथम, 400 मीटर दौड़ में भावना जोशी देवभूमि प्रथम, 800 मीटर दौड़ में अंजलि बिष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या, 1500 मीटर दौड़ में मीरा पांडे देवभूमि स्कूल दन्या। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ रोशन भट्ट, 400 मीटर विनीत जोशी, 800 मीटर दौड़ में विजय जोशी, 1500 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज दन्या चक्का फेंक हर्षित पांडे देवभूमि, गोला फेंक विजय जोशी राजकीय इंटर कॉलेज दन्या विजय रहा।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक व बालिकाओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कर दिया गया। इस अवसर पर टीम प्रभारी विवेक पांडे, देवभूमि स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, बसन्त पांडे, गंगा, राजकीय इंटर कॉलेज दन्या से किशन सिंह मेहता, केशर सिंह धामी, शंकर प्रसाद टम्टा, आनन्द जोशी, लक्ष्मी शिक्षा निकेतन स्कूल निदेशक बल्लभ पांडे, पंकज शिल्पी पांडे, सरोजनी धपोला, ममता बेलवाल, निर्मल मिश्रा आदि शिक्षक व टीम प्रभारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन गैड़ा खेल महाकुम्भ में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *