Almora : संस्कृत गान प्रतियोगिता में विवेकानन्द के छात्र मयंक काण्डपाल ने मारी बाजी

राजकीय इंटर कालेज देघाट की गार्गी बिष्ट द्विवतीय सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ऑनलाईन संस्कृत गान प्रतियोगिता के अन्तर्गत मंत्र…

राजकीय इंटर कालेज देघाट की गार्गी बिष्ट द्विवतीय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ऑनलाईन संस्कृत गान प्रतियोगिता के अन्तर्गत मंत्र गीता श्लोक, स्तोत्र वंदना तथा संस्कृत गीत की संस्कृत गान प्रतियोगिताओं का आज रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें वि​वेकानंद इंटर कालेज रानीधारा के छात्र मयंक कांडपाल ने प्रथम तथा राइंका देघाट की गार्गी बिष्ट ने द्विवतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 अक्टूबर 2021 से किया गया। जिसके परिणाम की घोषण आज सोमवार को हुई। जनपद संयोजक अर्जुन सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में 110 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया, जिसमें से केवल 35 प्रतिभागियों के ही वीडियो प्राप्त हुई। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटर कालेजी रानीधारा के अष्टम कक्षा के छात्र मयंक काण्डपाल ने प्रथम स्थान, आर्य इंटर कालेज देघाट की छात्रा गार्गी बिष्ट ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज मनसारीनाला चौड़ा की छात्रा तवस्सुम परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही दो प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये गये। जिसमें राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज रानीखेत की छात्रा हर्षिता पाण्डे को प्रथम प्रोत्साहन तथा बालिका वि.म. जीवनधाम की छात्रा भूमिका जोशी को द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *