Almora News: सर्वाधिक अंक पाकर निहारिका व कनिष्का सबसे आगे

—विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा में समारोहपूर्वक वार्षिक परीक्षाफल घोषितसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में आज वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया।…

—विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा में समारोहपूर्वक वार्षिक परीक्षाफल घोषित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में आज वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। परीक्षाफल वितरण समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी एवं विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा श्वेता उपाध्याय ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जूनियर वर्ग में सर्वाधिक अंक लेकर निहारिका तथा सीनियर वर्ग में कनिष्का प्रथम रहीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच परीक्षाफल वितरण हुआ।
इनका शानदार प्रदर्शन

घोषित परीक्षाफल के अनुसार जूनियर वर्ग में 95.4 प्रतिशत अंक लेकर निहारिका पंचोली प्रथम, 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ अदिति पाठक द्वितीय व 87.7 प्रतिशत अंक पाकर आरुषि बनौला तृतीय रहीं।सीनियर वर्ग में 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ कनिष्का चौहान पहले, 93.6 प्रतिश्त अंक लेकर निकिता बिष्ट दूसरे व 93.1 प्रतिशत अंक लेकर निकिता रावत तीसरे नंबर पर रहीं।
रंगारंग कार्यक्रम हुए

इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली छात्राओं को इनाम बांटे गए। इस मौके पर विविध प्रकार की ऐसी आकर्षक व सजावटी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया, जो संस्कार केंद्र की छात्राओं द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से बनाए गए थे। इन छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाचार्या गोदावरी ने छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन हिमानी पाण्डेय व लता तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
ये रहे उपस्थित

परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के आचार्य दीप चंद्र कांडपाल, मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, गिरीश पंत, यशपाल भट्ट, कुशल चौहान, लता तिवारी, भगवती खोलिया, आंचल, कुसुम पाण्डेय, इंदु बिनवाल, चम्पा रावल, विनीता जड़ौत, प्रेमा बिष्ट समेत विद्यालय के अभिभावक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *