हल्द्वानी : गौलापार में लगा स्वास्थ्य शिविर, लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

हल्द्वानी। आज सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बेलवाल द्वारा कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हल्द्वानी के सहयोग से बेलवाल भोग तारानवाड़ गौलापार में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।…

हल्द्वानी। आज सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बेलवाल द्वारा कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हल्द्वानी के सहयोग से बेलवाल भोग तारानवाड़ गौलापार में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता बेलवाल, प्रधान तनुजा पांडे द्वारा किया गया। शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमन राँय, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन दीप सिंह आहूजा, फिजिशियन डॉ. आशिमा रॉय, न्यूरोलाजिस्ट डॉ. मनप्रीत कौर आदि ने सम्बन्धित रोगों का परिक्षण कर निशुल्क दवाईयां वितरित की‌‌ साथ ही प्राथमिक जांच भी मौके पर की गई।

कैंप में 400 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया शिविर में विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि इस तरह के शिविर गरीब और असहाय लोगों के लिए जीवन दायक साबित होते हैं उन्होंने तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों से लाभ उठाने का अनुरोध किया साथ ही समाजसेवी मुकेश बेलवाल को भी कैंप लगाने के लिए धन्यवाद दिया।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गरजोला, मंडी उपाध्यक्ष रविन्द्र रैकूनी, एडोवोकेट पूरन भगत, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिशा बिष्ट, सज्जन कुमार, मनोज रावत, गजेन्द्र सामंत, धर्मेन्द्र रैक्वाल, प्रधान किशोर चुफाल, घनश्याम बिष्ट, त्रिलोक नौला, पान सिंह मेवाड़ी, सहकारी समिति अध्यश प्रकाश बेलवाल, सौरव शर्मा, हर्षित पचवाडी, तारा तिवारी, प्रकाश पांडे निखिल सूनाल व सुदर्शन राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *