इंटर के छात्र ने फांसी लगा दे दी जान, युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लगा ली आग

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
देहरादून में परिजनों से हुई कहासुनी के बाद इंटरमीडिएट के एक छात्र ने फांसी लगा जान दे दी। वहीं एक अन्य मामले में हरिद्वार निवासी एक युवक ने दोस्त से हुई बहस के बाद गुस्से में आ खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली। उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र नेहरू कॉलोनी अंतर्गत नई बस्ती मथुरा वाला निवासी इंटर में पढ़ने वाले छात्र नवल 20 साल को किसी बात पर परिजनों ने टोका। जिसके बाद हुई कहासुनी के बाद नवल अपने कमरे में चला गया और भीतर से दरवाजा बंद कर दिया। इस बीच उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परिजनों को काफी देर से हुई। पहले उन्होंने यही समझा कि नवल सो रहा होगा। जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने खिड़की से देखा और पाया कि नवल पंखे से लटका है। तब वह दरवाजा तोड़ भीतर दाखिल हुए, लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। इधर थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस टीम सूचना मिलने पर मौके पर गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौके से किसी किस्म का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वहीं दूसरी घटना हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र की है। यहां शिव विहार, बहादराबाद निवासी 25 साल के अर्चित चौहान ने अपने ही घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा ली। उसे अत्यंत गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती किया गया है। थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि अर्चित चौहान शराब पीने का आदी था और अवसाद में भी रहता था। गत शाम वह अपने एक दोस्त के साथ शराब पीकर घर आया। इस बीच उसे पता चला कि वह अपना मोबाइल बाजार में ही छोड़ आया है। जब वह बाजार गया तो उसे पता चला कि उसका दोस्त ही उसका मोबाइल अपने साथ ले गया है। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसेन खुद पर गुस्से में आकर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली। परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।