हल्द्वानी ब्रेकिंग : मंदिर से लौट रहे युवकों पर हमला, हालात कंट्रोल में, स्थिति सामान्य

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हल्द्वानी में मंदिर से पूजा—पाठ कर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भीड़ ने हमला बोल दिया। आरोप है कि इस…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी में मंदिर से पूजा—पाठ कर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भीड़ ने हमला बोल दिया। आरोप है कि इस बीच कुछ लोगों की ओर से पथराव भी किया गया और कुछ लोगों के हाथों में तमंचे भी थी। घटना के बाद देर रात तक हंगामा बरपा। इस दौरान पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

काठगोदाम के रहने वाले पंकज खत्री ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि है कि प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को शीशमहल स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ होता है। गत दिवस शनिवार को भी बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षित, देव व मानस हनुमान चालीसा का पाठ कर घर लौट रहे थे। इसी बीच दूसरे समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हाथ में तमंचे लेकर पहुंच गए और तीनों कार्यकर्ताओं से मारपीट की। जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी और मारपीट करने वाले तीन लोगों को दबोच लिया गया। इसके बाद 15—20 बाइकों पर हथियारों सहित युवक पहुंचे और उन्होंने आरोपितों को छुड़ा दिया। फिर पथराव भी शुरू हो गया।

वहीं एक आरोपित को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठनों से जुड़े तमाम लोग कोतवाली पहुंच गये। देर रात तक मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला समेत दो दर्जन से अधिक लोग कोतवाली में जमे रहे। रात करीब 10:30 बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी भी मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद मामला शांत हो पाया। फिलहाल हल्द्वानी में स्थिति सामान्य है। पुलिस कार्रवाई जारी है।

बनाए रखें सांप्रदायिक सौहार्द, भड़काया तो मुकदमा दर्ज : नैनीताल पुलिस

इधर नैनीताल पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गत रात्रि शीशमहल काठगोदाम मे घटित हुई मारपीट की घटना में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 55 / 22 धारा 147 ,149 153 ए 323, 504 506, 296 , आईपीसी बनाम नामजद अभियुक्त व अन्य पंजीकृत कर किया गया। घटना में संलिप्त अधिकतर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य शामिल अभियुक्तों की सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जनपद के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त मामले से संबंधित कोई भी पोस्ट शेयर कर लोगों को भड़काने आदि का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *