Well Done Karan, जीती अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता, 10 हजार नगद—ट्राफी

⏩ शारदा पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का समापन ⏩ 10 दिवसीय समर कैंप शुरू सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा शारदा पब्लिक स्कूल के सभागार…

⏩ शारदा पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का समापन

⏩ 10 दिवसीय समर कैंप शुरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

शारदा पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित दो दिवसीय अन्तर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल के करन गोस्वामी शानदार जीत दर्ज करते हुए विजेता रहे। उन्हें 10 हजार रूपये व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

इस प्रतिस्पर्धा में बीरशिवा, जी.आई.सी., शारदा पब्लिक स्कूल आदि वि‌द्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रतिस्पार्धा को रोचक, आकर्षक और चुनौतिपूर्ण बना दिया। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपने पूरे उत्साह से सफलता के लिए अपने शत—प्रतिशत प्रयास किए और सफलता के पायदान पर निर्णायक मैच में अपनी शानदार जीत दर्ज करायी।

वीर शिवा स्कूल के दिव्यांकर ने ​द्विवतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल के करन गोस्वामी प्रथम विजेता रहे, वहीं द्वितीय स्थान पर वीरशिवा स्कूल के दिव्यांकर प्रताप रहे, जिन्होंने 5000 रूपए का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी जीती। तृतीय विजेता शारदा पब्लिक स्कूल के ही हर्ष शर्मा रहे, जिन्होंने 3000 रुपए नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी जीती।

इस प्रतियोगिता की बैस्ट गर्ल्स विजेता शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका डालाकोटी रही, जिन्होंने 5000 रूपए का नकद पुरस्कार और एक ट्राफी जीती। आज के मुख्य अतिथि शेखर लखचौरा और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर की शुभकामनाओं और आशीष वचनों के साथ इस दो दिवसीय अन्तर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ।

विजेता छात्र करन गोस्वामी

इसी के साथ विद्यालय में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारम्भ भी हुआ, जिसमें तैराकी, शतरंज, हॉकी, ताइक्वांडो, नृत्य, गायन आदि क्रिया कलापों का समावेश किया गया है। विद्यालय के इन विशिष्ट क्रियाकलापों के साथ ही विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा के नए सत्र का शुभारंभ भी हो चुका है, जिसमें विद्यार्थी वाणिज्य, कला और विज्ञान वर्ग का अपनी रुचि के अनुसार कर प्रवेश ले सकते हैं। आगामी चुनाव 21 जून को वि‌द्यालय में विश्व योग दिवस मनाए जाने की भी घोषणा की गई जिसकी तैयारियां वि‌द्यालय में पूरे जोर शोर से चल रही हैं।

बड़ी ख़बर : प्रदेश के इन 500 विद्यालयों के शिक्षक लेंगे कौशलम् प्रशिक्षण, पढ़िये जिलेवार तारीख़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *