Almora News: कार्य में गुणवत्ता हो और समय सीमा में पूरा हो—डीएम

— जिलाधिकारी वंदना ने किया लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षणसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज राजकीय जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा के भवन के जीर्णोद्धार…

— जिलाधिकारी वंदना ने किया लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज राजकीय जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा के भवन के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि लाइब्रेरी में पर्याप्त जगह रहे, इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी जीर्णोद्धार के कार्यों में तेजी से कार्य किया जाए और कार्यों को समयसीमा के तहत ही पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यों की गुणवत्ता के साथ समझौता कतई नहीं होना चाहिए। कहा कि अध्ययनरत छात्रों के अध्ययन में बाधा न आए इसलिए जीआईसी हॉल में लाइब्रेरी को बनाए रखने के साथ ही प्रयाप्त सुविधाओं को बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री उच्च श्रेणी की प्रयुक्त की जाए। भवन की दरारों को लेकर डीएम ने कहा कि इनका सुधार इंजीनियरों की मदद लेकर किया जाए। उन्होंने कहा कि कमजोर एवं खराब हो चुकी लकड़ी को बदलकर उनके स्थान पर उपयुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती समेत अन्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *