बागेश्वर: अ​फसरों को चुनाव की तैयारियां यथासमय चौकस करने के निर्देश

👉🏻 तीनों प्रेक्षकों ने विकास भवन में ली अधिकारियों की बैठक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार,…

अ​फसरों को चुनाव की तैयारियां यथासमय चौकस करने के निर्देश

👉🏻 तीनों प्रेक्षकों ने विकास भवन में ली अधिकारियों की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार, व्यय प्रेक्षक प्रभात डंडोटिया और पुलिस प्रेक्षक विशाल गुनी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफएसटी, एसएसटी, एलएमटी, वीएसटी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखते हुए मुस्तैदी के साथ कार्य करें।

प्रेक्षकों ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्वाध मतदान संपादित कराना हम सबका दायित्व है इसलिए सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। वेबकास्टिंग की व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करते हुए ट्रायल करने के निर्देश नोडल को दिए। मतदान कार्मिकों के प्रस्थान से पूर्व सामाग्री वितरण एवं मतदान के बाद सामग्री प्राप्त करने हेतु सुव्यवस्था करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि एफएसटी टीमें सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार ने रिटनिर्ंग ऑफिस पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का भी जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुरधा पाल ने प्रेक्षकों को तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, उप जिला मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडे, मोनिका, नोडल अधिकारी शिल्पी पंत, संगीता आर्या, जीएस सौन, पंकज श्रीवास्तव, इन्दर सिंह, एसएस राणा, डॉ. गीतांजलि बंगारी, जीएस बिष्ट, डॉ. कमल पंत, हेम तिवारी, मंयक नौटियाल, एएस गब्र्याल, मनोज बर्मन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *