ALMORA NEWS: एसएसपी ने अधीनस्थ कार्मिकों के दुखड़े सुने, समस्याएं निपटी, अनुशासनहीनता को लेकर किया सचेत, थानों को अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पं​कज भट्ट ने सोमवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मेलन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पं​कज भट्ट ने सोमवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मेलन में पुलिस कर्मियों के दुखड़े सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश​ दिए और कोई समस्या होने पर संपर्क करने को कहा। साथ ही अनुशासनहीनता पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इसके अलावा थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजित की और पुलिस अभियानों पर अधिक सक्रियता से कार्य करने और अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए।
समस्या सुलझेंगी लेकिन अनुशासहीनता बर्दाश्त नहीं: पुलिस कर्मियों के सम्मेलन में एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की एक—एक कर समस्याएं पूछी। जो भी समस्या संज्ञान में आई उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि ​वे अनुशासन में रहते हुए आमजन से मित्रता का व्यवहार रखें। उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी की ऐसी समस्या हो, जिसका निस्तारण थाना स्तर पर हो हो सकता हो, तो वे सीधे फोन पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अनुशासनहीना पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी अलम में आएगी। उन्होंने बताया कि जल्दी ही जिले में थाना, चौकी व बैरिकों का आधुनिकरण किया जा रहा है।
हर अभियान चढ़े सफलता के पायदान: सम्मेलन के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की। जिसमें युवाओं को नशे से बचाने के लिए जनपद में चलाये जा रहे अभियान की सफलता के लिए और अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता बताई। एसएसपी ने निर्देश दिए कि जिले में चल रहे प्रत्येक अभियान पर प्रभावी कार्यवाही हो। इसके अलावा महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लेकर उनका प्राथमिकता से निस्तारण करने, लम्बित विवेचनाओं एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने, पीड़ितों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतें सुनने और शिकायत शत—प्रतिशत दर्ज की जाय, साइबर क्राइम की घटनाओं पर विशेष ध्यान देने, आमजन को जागरूक करने तथा समन व वारन्टों की शत—प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर थाने में जनसंवाद कार्यक्रम करवाने के निर्देश भी दिए। गोष्ठी में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पूरन सिंह कैड़ा तथा अभियोजन अधिकारी वीपी टम्टा ने विवेचकों से अभियोगों की विवेचना से संबंध में विस्तृत चर्चा की।
अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक मातवर सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत राजेश यादव, यातायात निरीक्षक गणेश हरड़िया, एसआई दामोदर कापड़ी, अयूब अली, प्रधान लिपिक पुष्पा भट्ट, आशुलिपिक महेश कश्यप, आंकिक दीपक कुमार समेत सभी थाना प्रभारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *