HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: ओवर रेट शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

Almora News: ओवर रेट शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

— नशाखोरी रोकने को विद्यालयों में बनेंगी ड्रग्स नियंत्रण कमेटी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिलाधिकारी वन्दना ने जनपद में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके नियंत्रण के संबंध में कलेक्ट्रेट में संबंधित बैठक ली। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में ड्रग्स नियंत्रण कमेटी का गठन करके समय-समय पर छात्रों की काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवर रेट मदिरा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा ड्रग्स कमेटी में 05 ऐसे शिक्षकों को लिया जाए, जो काउसिलिंग करने में दक्ष हों। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी मेडिकल की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सभी सरकारी संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके राजस्व क्षेत्र के अन्तर्गत कहीं भी अवैध भांग की खेती हो रही हो, तो तत्काल उसे नष्ट करें। इस संबंध में ग्राम प्रहरी व पटवारी की आख्या प्राप्त कर ली जाय।

जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद की सभी मदिरा की दुकानों में रेटलिस्ट लगाई जाए और सुनिश्चित किया जाय। साथ ही ओवर रेट पर मदिरा बेचने वाली दुकानों पर आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी दुकानों पर बिल काउन्टर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने आबकारी अधिकारी को समय-समय पर मदिरा की दुकानों का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से शिकायतें अधिक मिल रही है, उन क्षेत्रों में छापेमारी की जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, वनाधिकारी महातिम यादव, उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub