भारतीय रेलवे ने रद्द किए 30 जून तक के सभी टिकट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इस संकट के बीच एक बार फिर रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है। भारतीय रेलवे ने 30 जून या…
















नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इस संकट के बीच एक बार फिर रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है। भारतीय रेलवे ने 30 जून या उससे पहले तक के सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। साथ ही रेलवे ने इन टिकटों का पैसा रिफंड कर दिया गया है। हालांकि, इसका श्रमिक और स्पेशल ट्रेनों पर असर नहीं पड़ेगा और वो जारी रहेंगी।

देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीनों से ट्रेन सेवा पूरी तरह से ठप हैं, ऐसे में जिन लोगों ने पहले ही टिकट बुक करवा दिए थे उनके टिकटों को रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे ने 30 जून तक की बुकिंग रद्द कर सभी टिकटों का रिफंड ग्राहकों को दे दिया है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें! Join Now

आपको बात दे कि 12 मई से भारतीय रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो कि नई दिल्ली से देश के अन्य 15 शहरों को जोड़ेंगी। ये ट्रेनें जोड़ी के हिसाब से चलेगी, यानी दिल्ली से जाकर वापसी की व्यवस्था भी होगी। पिछले तीन दिनों में इन ट्रेनों में हजारों लोग सफर कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *