नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में बुधवार को 81 लाख नौ हजार 244 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए और अब तक 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार 334 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
बड़ी खबर : बालिका वधू सीरियल से पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,092 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार 937 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 181 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार 825 हो गयी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Haldwani : युवक को मारी गोली, गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती, हमलावर फरार
इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,402 बढ़कर तीन लाख 89 हजार 583 पहुंच गये हैं। इस दौरान 509 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,39,529 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.19 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.48 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : महिला कांस्टेबल ने फांसी लगा दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड ब्रेकिंग : इन दो IPS अफसरों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
गदगद पहाड़ : आदित्य ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर टॉप किया NDA