गदगद पहाड़ : आदित्य ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर टॉप किया NDA

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून तीन पीढ़ियों के सैन्य परिवार से संबंध रखने वाले देहरादून के आदित्य सिंह राणा ने पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

तीन पीढ़ियों के सैन्य परिवार से संबंध रखने वाले देहरादून के आदित्य सिंह राणा ने पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने एनडीएम 2020 की मेरिट लिस्ट में देश में पहला स्थान पाया है। आपको बता दें कि आदित्य सिंह राणा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के छात्र हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी की अंतिम मेरिट लिस्ट में उन्होंने भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है। होनहार छात्र आदित्य ने मेरिट लिस्ट में शामिल 478 छात्रों को पछाड़ कर अपना मुकाम हासिल किया है।

जानकारी के अनुसार आदित्य सिंह राणा सेना में जाने वाले अपने परिवार की चौथी पीढ़ी में शामिल हैं। उनके पिता कर्नल रविपाल सिंह राणा सेना में कार्यरत रहे हैं और देश सेवा कर रहे हैं। उनके दादा वेद प्रकाश राणा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

यह भी उल्लेखनीय है कि आदित्य के दादा ने 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में भी भाग लेकर अपने शौर्य का परिचय दिया था। इतना ही नहीं आदित्य सिंह राणा के परदादा भी Egypt में second world war में शामिल रहे हैं। अब जरा आदित्य के नैनिहाल की बात करें तो उनके नाना कर्नल अजमेर सिंह भी 35 साल भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं।

वैसे आदित्य राणा मूल रूप से Himachal Pradesh के ऊना जिले के बाथड़ी गांव से हैं, लेकिन वह लंबे समय से उत्तराखंड में ही रह रहे हैं। आदित्य कहते हैं सेना में जाकर देश सेवा करने का संस्कार उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी मिला है। एनडीए परीक्षा में इतनी बड़ी सफलता का श्रेय वह अपने परिवार को देते हैं।

RIMC संस्थान की भी उन्होंने खुले हृदय से सराहना की है। उनका कहना है कि अनुशासन का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, जो व्यक्ति अनुशासित है और नियमित रूप से अपने लक्ष्य के लिए बिना हार—जीत की चिंता किये संघर्षरत रहता है, उसकी जीत तय है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *