HomeBreaking Newsपूर्व राज्यसभा सांसद एवं पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने जताया...

पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने जताया शोक

नई दिल्ली। राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं पत्रकार चंदन मित्रा का गुरुवार सुबह निधन हो गया। उनके पुत्र कुशान मित्रा ने इस बात की पुष्टि की है। मित्रा 65 वर्ष के थे। मित्रा पायनियर के संपादक भी रहे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे लेकिन वर्ष 2018 में पार्टी छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। मित्रा के निधन पर देश के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है।

क्या यह तीसरी लहर का अंदेशा तो नहीं : देश में पिछले 24 घंटों में 47 हजार से अधिक नए केस, 509 मरीजों की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “श्री चंदन मिश्रा जी को उनकी बौद्धिकता और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया और राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों तथा प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

बड़ी खबर : बालिका वधू सीरियल से पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, “श्री चंदन मित्रा एक उत्कृष्ट पत्रकार थे और एक सांसद के रूप में उनके कार्यकाल ने उनकी प्रतिष्ठा में इजाफा किया।” उन्होंने कहा, “हिंदीभाषी राज्यों और उनके इतिहास के बारे में उनकी समझ गहरी थी। उनके निधन से भारतीय पत्रकारिता जगत में एक खालीपन आ गया है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

Haldwani : युवक को मारी गोली, गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती, हमलावर फरार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments