आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता का महोत्सव

📌 कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव ने फहराया झंडा ✒️ रंगारंग व देशभक्ति के कार्यक्रमों की रही धूम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा…

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता का महोत्सव
📌 कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव ने फहराया झंडा

✒️ रंगारंग व देशभक्ति के कार्यक्रमों की रही धूम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने भारतीय स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ धूमधाम ने मनाई। इस दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की धूम रही।

प्रात: 07 बजे प्रभातफेरी नंदा देवी मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ हुई। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और देशभक्ति एवं देश के वीर क्रांतिकारियों की याद में नारे लगाए। विद्यालय में कार्यक्रम का प्रारम्भ बाईसवीं राजपूत बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर और विद्यालय के वाइस चेयरमैन कर्नल विनय यादव ने झंडा फहराकर किया।

जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को जारी रखते हुए देश प्रेम का गीत “मेरे देश की धरती सोना उगले” की सुंदर संगीतमय प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा शेखर सिजवाली के निर्देशन में दी गयी। देश मेरा रंगीला तथा ए वतन मेरे वतन गीत पर नृत्य, लाला लाजपत राय, सरोजिनी नायडू, बाल गंगाधर तिलक, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, उषा मेहता, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह का अभिनय कर उनके जीवन की संक्षिप्त जानकारी, पुलवामा हमले के बदले में भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को दर्शाता नाटक, छात्रा महक कनवाल एवं छात्र राघव पांडे द्वारा देशभक्ति भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

खेल प्रशिक्षक बी. एस. भण्डारी के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा पिरामिड भी बनाया गया। विद्यार्थियों को देश की आजादी का महत्व बताते हुए प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि भारत विभिन्नताओं का देश है और हमने ये आजादी छीनी है। इसलिए हम सभी को देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान अवश्य देना चाहिए। इसी क्रम में कर्नल यादव ने विद्यार्थियों को देशप्रेम हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को याद रखते हुए अपने सभी कार्य पूरी लगन एवं मेहनत के साथ करते रहने चाहिए।

सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों तथा उपस्थित दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था। कार्यक्रम का संचालन छात्रा चितवन द्वारा किया गया। इस अवसर पर फर्स्ट लेडी ऑफ यूनिट किरन यादव, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *