Almora Breaking: पर्यटन सीजन में बढ़ी पार्किंग सुविधा

— नगर में आठ नये पार्किंग स्थल चयनितसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापर्यटन सीजन के मद्देनजर पर्यटकों व आमजन की सुविधा के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने पेड पार्किंग…


— नगर में आठ नये पार्किंग स्थल चयनित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पर्यटन सीजन के मद्देनजर पर्यटकों व आमजन की सुविधा के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने पेड पार्किंग स्थलों के अलावा नगर क्षेत्र में 08 पार्किंग स्थल चयनित किए हैं, जहां वाहन खड़ा किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस उपाधीक्षक यातायात ओशीन जोशी ने पर्यटन सीजन के दृष्टिगत नगर क्षेत्रान्तर्गत जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश प्रभारी यातायात को दिए थे। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया व उप निरीक्षक श्वेता नेगी ने नगर क्षेत्रान्तर्गत पेड पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त 08 पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है। इन स्थलों पर पर्यटक एवं आमजन अपना वाहन पार्क कर सकते हैं। ये पार्किंग स्थल हैं—

दुपहिया वाहनों हेतु चौघानपाटा, अस्थाई पार्किंग थपलिया लिंक रोड, टैक्सी स्टैण्ड नियर पीपल के पेड़ के पास, ट्रक पार्किंग शिखर होटल के पास, दुपहिया वाहन वन साईड एलआरसाह रोड, करबला तिराहे के पास, बेस तिराहा पार्किंग स्थल व सिकुड़ा बैण्ड धारानौला के पास।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *