Bageshwar: दुग्ध उत्पादन बढ़े और मिल्क बूथ खुलें—बहुगुणा

— पशुपालन व दुग्ध विकास मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिए निर्देशसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमंगलवार को पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन व सेवायोजन मंत्री सौरभ…

— पशुपालन व दुग्ध विकास मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंगलवार को पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन व सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने दुग्ध उत्पादन, मत्स्य, बकरी पालन, कुक्कुट पालन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

मंत्री बहुगुणा ने कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना है। मिल्क बूथ खोलने के निर्देश दिए। जिसके लिए स्थान का चयन कर लिया जाए। अमृत सरोवरों के निर्माण में तेजी आनी है। स्वयं सहायता समूहों को मत्स्यपालन के लिए प्रत्सोहित किया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिले में 79 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य है। 36 सरोवरों का निर्माण हो गया है। 15 अगस्त तक सभी सरोवरों में मछली का बजी डालने का कार्य किया जाएगा। जगथाना में कलस्टर आधारित ट्राउट फिश उत्पादन हो रहा है। छह समितियों में 66 काश्तकार काम कर रहे हैं। जिले में दुग्ध संघ बनाने का सुझाव दिया। सहायक दुग्ध निदेशक को समितियों का गठन करने और दूध का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्य, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, डा. कमल पंत, मनोज मियान, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, दुग्ध निरीक्षण डीपी यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *