सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गुरुवार को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स से पीएम केयर फंड से स्थापित 35 पीएसए आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष वसंती देव ने कहा कि जिले में अब आक्सीजन की कमी नहीं होगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर काम हो रहा है। जल्द सिटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा भी मिलने जा रही है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि पीएम केयर फंड से 400 एलपीएम क्षमता का यह प्लांट है। 800 आक्सीजन सिलिंडर और 400 आक्सीजन कंसीट्रेटर उपलब्ध हैं। सीएचसी, जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में 350 आक्सीजन बेड हैं। जिले में 250 एलपीएम आक्सीजन जेनरेशन प्लांट ट्रामा सेंटर में गोपाल गिरी ने दान किया है। सिटी स्कैन और डायलिसिस यूनिट भी लगाई जा रही है। जिसके लिए स्थान चयनित कर लिया गया है।
कार्यदायी संस्था को 20 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इस मौके पर कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिपंउ नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, एसपी अमित श्रीवास्तव, सीएमओ डा. सुनीता टम्टा समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।