111वीं जयंतीः आजादी के संघर्ष में स्व. विशन सिंह बिष्ट का अविस्मरणीय योगदान

अल्मोड़ा जिले के राइंका भनोली में आयोजित हुआ भव्य समारोह कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समारोह में लगाए चार चांद सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के धौलादेवी…

  • अल्मोड़ा जिले के राइंका भनोली में आयोजित हुआ भव्य समारोह
  • कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समारोह में लगाए चार चांद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज भनोली में आज व्यापक चहल-पहल रही। बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। क्षेत्र के नामी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विशन सिंह बिष्ट को याद करते हुए देश भक्ति की प्रेरणा दी गई। वहीं क्षेत्र के अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। दरअसल, विद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विशन सिंह बिष्ट की 111वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया था। यह विद्यालय उन्हीं के नाम पर है।

विद्यालय में आयोजित भव्य समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्याम नारायण पांडे व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और स्व. विशन सिंह बिष्ट के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया। सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विशन सिंह बिष्ट के पौत्र एवं भाजपा नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने उनके जीवन व संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. विशन सिंह बिष्ट ने अनेक संघर्षों में हिस्सा लिया और आजादी के आंदोलन में कई बार जेल यात्रा की। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए चले संघर्ष में स्व. विशन सिंह बिष्ट के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि स्व. बिष्ट का जन्म 09 अगस्त 1911 को हुआ था जबकि 13 नवंबर 1975 में उनका देहावसान हो गया। मुख्य अतिथि श्याम नारायण पांडे व अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए आजादी के संघर्ष में अथाह सहयोग देने वाले स्व. विशन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में भी कई सामाजिक गतिविधियां करते हुए देशभक्ति की अलख जगाई। उन्होंने क्षेत्र के पालड़ी, फल्टिया, भनोली, पाली, चंगेठी व गुणादित्य आदि गांवों में कौमी सेवा संगठन बनाकर गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार किया। युवावस्था में घर छोड़कर दीन दुखियों व गरीबों की सेवा में जुट गए थे। सालम क्षेत्र में भी देशभक्ति की अलख जगाते हुए लोगों को संगठित किया। सभी ने उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों व अन्य कलाकारों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगाए और दर्शकों की वाहवाही लूटी। रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में झोड़ा, चांचरी, देशभक्ति, कुमाउंनी गीत व नृत्य चले। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को नगद इनाम दिया गया। समारोह में नरेंद्र बिष्ट ने विद्यालय के परीक्षाफल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छठी से बारहवीं कक्षा के अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मनोज पंत, दीवान राम, पूरन भंडारी, मोहन सिंगवाल, सौरभ गुरुरानी, गोधन सिंह, मंजू नैनवाल, पूनम पालीवाल, खीमानंद, हरीश तिवारी, खीम सिंह रौतेला, कैलाश राम, हरीश सिंह व जगदीश कांडपाल समेत क्षेत्र के तमाम लोग व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *