अल्मोड़ा: एक ही गांव में एक अपनी दुकान से, तो दूसरा घर से ही बेचने लगा शराब

👉 पुलिस चेकिंग में दोनों पकड़े गए, दोनों गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के थाना धौलछीना अंतर्गत थानाध्यक्ष सुशील कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक दुकानदार अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब बेचते पकड़ा गया जबकि दूसरे ने अपने घर से ही शराब बेचते पकड़ा। दुकान व घर से शराब भी बरामद की गई।

चेकिंग के दौरान धौलछीना थानांतर्गत ग्राम कुमौली ​निवासी प्रमोद जोशी पुत्र कैलाश जोशी को अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब बेचते हुए पाया और उसकी दुकान से 02 पेटी में 96 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी। इसके अलावा पाया गया कि ग्राम कुमौली में ही किशन चन्द्र जोशी पुत्र दयाकृष्ण जोशी को अपने घर से ही अवैध रुप से शराब बेचते पकड़ा। उसके घर से 02 पेटी में 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तर करते हुए उनके विरुद्ध थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

इस मामले में थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी सरकारी ठेकों से शराब खरीद कर अपने गांव में अधिक दाम में उसे बेचकर पैसा कमा रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के कब्जे से 18 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नेगी, कुन्दन लाल, कांस्टेबल धनी राम व दिनेश पपोला शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here