— 05 हजार की आबादी प्रभावित, विद्युत चालित उपकरण व मोबाइल बने रहे शोपीस
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र में 27 घंटे बिजली गुल रही। बिजली के अभाव में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पांच हजार की आबादी इससे प्रभावित रही। बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बने रहे। जंगली जानवरों का भी खतरा गांव में बढ़ गया है। लोगों के मोबाइल फोन भी शोपीस बने रहे।
मल्ला दानुपर बदियाकोट, धूर, बाछम क्षेत्र की बिजली मंगलवार की सुबह 11 बजे गुल हो गई। बुधवार अपराह्न दो बजे आपूर्ति बहाल हो पाई। बिजली के अभाव में जहां लघु कुटीर उद्योग प्रभावित रहा वहीं बीएसएनल के टावरों ने भी काम करना बंद कर दिया। लोग संचार सुविधा से भी महरूम रहे। जंगल से लगे गांव के लोग भयभीत रहे। गांव में जंगली जानवरों का आने का खतरा बढ़ गया। भावना देवी, प्रेमा देवी, गीता देवी, दीपा देवी, मंगल सिंह, गंगा सिंह, राम सिंह, आन सिंह, केसर सिंह ने बताया कि बादल लगने व थोड़ी सी हवा चलने पर क्षेत्र की बिजली घंटो गुल हो जाती है। उन्होंने ऊर्जा निगम से व्यवस्था सुधारने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि मल्ला दानपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि,हवा तूफान के कारण लाइन में खराबी आ गई थी। जिसे ठीक कर दिया गया है।