Almora News : साहब कुछ तो करो, घर—आंगन में आ रहे हैं तेंदुए ! प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पहुंचा कांग्रेस का शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर के रिहायशी इलाकों मल्ला जोशीखोला, तल्ला जोशीखोला, चौखानपाटा, नरसिंहबाड़ी, आफिसर्स कालोनी, डुबकिया, बाड़ी बगीचा में लगातार तेंदुए के दिखने से स्थानीय लोगों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर के रिहायशी इलाकों मल्ला जोशीखोला, तल्ला जोशीखोला, चौखानपाटा, नरसिंहबाड़ी, आफिसर्स कालोनी, डुबकिया, बाड़ी बगीचा में लगातार तेंदुए के दिखने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रात्रि में अलग—अलग स्थानों पर तेंदुआ दिखाई दे रहा है। विगत देर रात्रि मल्ला जोशीखोला निवासी पारितोष जोशी के आंगन में एक बड़ा तेंदुआ दिखाई दिया। पारितोष जोशी ने बताया कि तेंदुआ काफी बड़ा था। कुत्तों के लगातार भौंकने और उनके द्वारा अन्दर से हल्ला करने पर तेंदुआ वहां से चला गया। इसी तरह पंजाब बैंक के नीचे की ओर रहने वाले स्थानीय निवासी पूरन सिंह रौतेला के भवन में भी विगत रात्रि तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया। श्री रौतेला ने बताया कि करीब रात्रि 11:30 बजे उनके आंगन में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा था।इस तरह अलग—अलग स्थानों पर तेंदुआ दिखाई देने से स्थानीय जनता में भय का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में आज कांंग्रेसजनों का एक शिष्टमंडल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पहुंचा तथा डीएफओ की अनुपस्थिति में कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। प्रभागीय वनाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कांंग्रेसजनों ने कहा कि विगत कई माह से नगर के रिहायशी इलाकों में शाम होते ही तेंदुओं का आवागमन हो रहा है, जो कि रात्रि में अलग—अलग स्थानों में दिखाई दे रहा है। इस तरह रिहायशी इलाकों में तेंदुए के आवागमन से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है और नगर की जनता देर रात्रि तक नगर के विभिन्न हिस्सों में हो रही शादियों में सम्मिलित हो रही है। तेंदुए की नगर के रिहायशी इलाकों में उपस्थिति से नगरवासी अत्यन्त भय और दहशत में हैं और तेंदुए की लगातार उपस्थिति से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। कांंग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूर्व में भी वन विभाग को इस बारे में सूचित किया जा चुका है।कांंग्रेसजनों ने वन विभाग से पुरजोर मांग की है कि किसी भी अप्रिय घटना अथवा अनहोनी को रोकने के लिए तत्काल इस सम्बन्ध में कार्यवाही करेंगे ताकि स्थानीय जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके।ज्ञापन देने वालों में कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट वैभव पान्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *