किच्छा। उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर एक ढाबे के पीछे बने गोदाम में छापा मारकर पुलिस ने करीब 1500 लीटर डीजल तथा पेट्रोल कब्जे में ले लिया। पुलिस ने टैंकर चालक सहित बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा के लिए पुलिस टीम द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही कर रहे वाहनों तथा लोगों की जांच की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मौनियाल एवं एसआई बुद्धि बल्लभ पांडे बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे और इसी दौरान टेंट के पीछे स्थित राजपूत होटल के पीछे से दो बाइक सवार 5 प्लास्टिक के गैलन से गुजरते दिखाई दिए। एसआई राजेंद्र प्रसाद ने प्लास्टिक की गैलन में अवैध शराब होने के शक में दोनों बाइक सवार युवकों को रोक लिया। पुलिस ने बाइक संख्या UP22 AP 7003 तथा बाइक संख्या UP 22 AM 9381 से जांच के दौरान एक मोटर साइकिल पर 50 लीटर की दो गेलन से 100 लीटर डीजल तथा दूसरी मोटर साइकिल पर 50 लीटर की 3 गैलन से करीब 130 लीटर डीजल बरामद कर लिया। डीजल संबंधित कागजात पूछे जाने पर बाइक सवार दोनों लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए।
दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछे जाने पर उन्होंने बताया उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस बैरियर के निकट स्थित राजपूत ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट के पीछे बने गोदाम पर खड़े टैंकर संख्या यूपी 25 सीटी 0217 से उन्होंने यह डीजल निकाला है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा तो करीब 12 ड्रम से करीब 1200 लीटर डीजल व पेट्रोल बरामद कर लिया।
मामले की सूचना पर प्रभारी खाद्य पूर्ति अधिकारी एच डी जोशी भी मौके पर पहुंच गए। गोदाम में बरामद व डीजल व पेट्रोल की कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर तथा गोदाम से बरामद हुए एक दर्जन ड्रम को भी कब्जे में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर बना राजपूत ढाबा लंबे समय से डीजल चोरी को लेकर चर्चाओं में रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ढाबे पर लंबे समय से डीजल चोरी का अवैध कारोबार ग्राम प्रधान की देखरेख में पुलभट्टा थाना पुलिस से मिलीभगत कर किया जा रहा था। डीजल व पेट्रोल चोरी के अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया राजपूत ढाबा पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सेतुईया के ग्राम प्रधान बृजेश यादव का बताया जा रहा है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान बृजेश यादव कुछ महीने पूर्व अवैध डोड़े के साथ भी पकड़ा गया था। ग्राम प्रधान को रुद्रपुर पुलिस ने कई किलो डोड़े के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और आरोपी ग्राम प्रधान जमानत पर बाहर है।
पुलभट्टा थाना परिसर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे ढाबे पर लंबे समय से डीजल व पेट्रोल के चल रहे अवैध कारोबार को लेकर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। थाना पुलिस द्वारा लंबे समय तक इस अवैध कारोबार पर कार्यवाही ना करना चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि सीमा पर तैनात किच्छा के उप निरीक्षक द्वारा तैनाती के मात्र 2 दिनों के भीतर ही बड़े अवैध कारोबार का खुलासा कर दिया गया और डीजल व पेट्रोल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को भी करीब एक लाख के चोरी के तेल के साथ दबोच लिया । थाना पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में नजर आ रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद जोशी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now
सीएनई की कैशर प्राइज प्रतियोगिता के छठे दिन का सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।