— बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कूटी बगैर हेलमेट के चलाते पकड़ा नाबालिग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक अभिभावक को अपने नाबालिग पुत्र को दुपहिया देना महंगा पड़ा। पुलिस की इंटरसेप्टर वाहन टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कूटी को बिना हेलमेट चलाते इस नाबालिग को पकड़ा, इस पर उसके अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान काटा गया और स्कूटी सीज कर ली गई।
हुआ यूं कि गत दिवस इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत अपनी टीम के साथ अल्मोड़ा में टैक्सी स्टैण्ड तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने सामने से आ रही बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की नई स्कूटी यामाहा फैशिनो को रोका। चेक करने पर पाया कि उसे चलाने वाला एक नाबालिग है, जो बिना बिना हेलमेट स्कूटी चलाते पाया गया। इस नाबालिग चालक की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 14 वर्ष 6 माह पाई गई। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी सीज कर ली और नाबालिग चालक के पिता रोबिन कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी नियर सीतापुर मोड़ अल्मोड़ा को मौके पर बुलाया और उनके नाबालिग पुत्र को उनके सुपुर्द कर दिया। साथ ही नाबालिग के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का चालान ठोका।
मालूम हो कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों समेत यातायात निरीक्षक व इंटरसैप्टर प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नशे में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसी निर्देश के क्रम में पुलिस नजर रखे हुए है। इधर पुलिस ने अभिभावकों को सचेत किया है कि मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी रखें और अपने नाबालिग बच्चों को वाहन कदापि ना दें।