सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एलआइसी कार्यालय के पीछे नगर पालिका की पार्किंग पर अवैध कब्जा किया गया है और जब पालिका के अधिशासी अधिकारी निरीक्षण पर गए तो कब्जाधारी ने उनके साथ अभद्रता की। अभद्रता का आरोप लगाते उन्होंने कोतवाली में प्राथमिक सूचना दर्ज की है। इधर, सभासद ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि एलआइसी कार्यालय के पीछे पार्किंग का अनुबंध किया गया था। वाद न्यायालय में विचाराधीन है। द्वितीय पक्ष किशोर कपूर ने वहां जबरन वाहन खड़ा कर दिया। इसके अलावा एक अन्य गेट लगा दिया। गेट पर वाहन खड़ा करने पर अन्य वाहनों की आवाजाही बंद हो गई्। वह निरीक्षण करने गए। जिस पर आरोपित द्वितीय पक्ष ने उनसे अभद्रता की। वहीं, पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत पर तहसील प्रशासन भी सतर्क हो गया है। राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना किया।
इधर सभासद धीरेंद्र परिहार ने कहा कि गेट सरकारी भूमि में लगाया गया है। अवैध भूमि की नापजोख हो गई है। नगर पालिका गेट को हटाएगी। उन्होंने जनहित में आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि ईओ की तहरीर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, किशोर कपूर ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने ईओ से अभद्रता नहीं की है।