हल्द्वानी : खंडहर में चोरी—छुपे बेच रहा था अवैध शराब, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी प्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच पुलिस द्वारा भारी नगदी लेकर चलने वालों व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

प्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच पुलिस द्वारा भारी नगदी लेकर चलने वालों व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी—छिपे एक खंडहर में देशी शराब बचे रहे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दस पेटी शराब बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी पंकज भट्ट ने समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप में सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना—चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आदेश के अनुक्रम में हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी व भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट की पुलिस टीम द्वारा कठघरिया तिराहे से कमलुवागंजा को जाने वाले रास्ते में स्थित एक खंडहर में चोरी—छिपे लोगों को शराब बेच रहे एक व्यक्ति देवानंद कोहली पुत्र महानंद कोहली निवासी नारायण नगर, बिठोरिया नंबर–1, हरिपुर नायक, मुखानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। आरोपीके खिलाफ थाना मुखानी पर धारा–60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *