ALMORA NEWS: शहर मध्य आकाशीय बिजली की भेंट चढ़ा ट्रांसफार्मर, धमाके से लोग दहशतजदा, सौभाग्य से अप्रिय हादसा टला, कई मोहल्लों में 24 घंटे से बिजली गुल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां माल रोड के चौघानपाटा पर स्थापित हाईटेंशन लाइन का 400 केवी क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली की भेंट चढ़ गया। जोर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां माल रोड के चौघानपाटा पर स्थापित हाईटेंशन लाइन का 400 केवी क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली की भेंट चढ़ गया। जोर के धमाके से आसपास के लोग भयभीत हो गए। इसके करीब ही दुकानें हैं। मगर सौभाग्य से सब ठीकठाक रहा। ट्रांसफार्मर के इस हादसे के कारण लगभग 24 घंटे से इस ट्रांसफार्मर से जुड़े कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति भंग चल रही है। शुक्रवार देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदलने के प्रयास तो चल रहे थे।
हुआ यूं कि गत सांय अल्मोड़ा में बादलों की जबर्दस्त गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। कई बारगी ​आकाशीय बिजली चमकी और कई जगह गिरी। इसी के चलते शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास चौघानपाटा में मुख्य लाइन के ट्रांसफार्मर के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जोर का धमाका हुआ और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे जलकर वह बुरी तरह खराब हो गया। जोर से धमाके से आसपास दुकानों से लोग घबराकर बाहर निकल आए। इसके करीब ही कुछ दुकानें भी हैं। सौभाग्य से कोई अप्रिय घटना होने से बच गई। इसके बाद से जोशीखोला का बड़ा मोहल्ला, जिला पंचायत परिसर व उसके आसपास का क्षेत्र और चौघानपाटा का घने इलाके की विद्युतापूर्ति भंग हो गई। रातभर ये इलाके घुप अंधेरे में रहे। 24 घंटे तक विद्युतापूर्ति बहाल नहीं हो सकी अलबत्ता नया ट्रांसफार्मर फिट करने की जद्दोजहद चल रही थी। जिससे जल्दी ही विद्युतापूर्ति बहाल होने की उम्मीद जगी है।
इधर विभागीय टीम में अवर अभियंता मनोरंजन वर्मा, दिनेश चंद्र पाठक लाइनमैन, आशुतोष साह, शिवदत्त गोस्वामी आदि ने मौके पर पहुंचकर खराब हो चुके ट्रांसफार्मर को हटाया। मगर इसकी जगह लगाने के लिए 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर शा​म तक उपलब्ध नहीं हो सका, तो सायं ​विभागीय टीम 500 केवी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लेकर पहुंच गई। जिसे स्थापित करने का कार्य देर शाम तक चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *