सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में हर्षोल्लास व उमंग से मनी छलड़ी

— चहुंओर मोहल्ले—मोहल्ले में पूरा वातावरण रहा रंगमय अल्मोड़ा: अबीर—गुलाल समेत विविध रंगों की बौछार और होली गीतों की धूम के साथ गत बुधवार को…

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में हर्षोल्लास व उमंग से मनी छलड़ी

— चहुंओर मोहल्ले—मोहल्ले में पूरा वातावरण रहा रंगमय

अल्मोड़ा: अबीर—गुलाल समेत विविध रंगों की बौछार और होली गीतों की धूम के साथ गत बुधवार को छलड़ी हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाई गई। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा समेत जिलेभर में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाई गई। चहुंओर पूरा वातावरण रंगमय रहा।

— खोल्टा समेत कई मोहल्लों में भाईचारे की शानदार मिशाल

छलड़ी पर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के हर मोहल्ले में होल्यारों की टोलियों ने धूम मचाई। छलड़ी पर सुबह से ही लोग होली की वेशभूषा में एक—दूसरे के घर पहुंचे और अबीर—गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं दीं। एक ओर पुरुष होल्यारों का दल विभिन्न उमंग भरे होली गीतों का ढोलकी की थाप व मजीरे की छन—छन की धुन के बीच गायन करते हुए घर—घर पहुंची और हर घर बेहतरी व खुशहाली की आशीष दी गई। होल्यारों का घर—घर में स्वागत हुआ और उन्हें विविध खाद्य पदार्थ परोसे गए। इसके अलावा महिलाओं की टोलियों का घर—घर में होली गायन पृथक से हुआ। छलड़ी का बच्चों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। बच्चों ने एक—दूसरे पर पिचकारियां छोड़ी और रंग भरे गुब्बारे छोड़ आनंद लिया।

खोल्टा समेत कई मोहल्लों में भाईचारे की मिशाल

नगर के खोल्टा मोहल्ले में होल्यारों के दल ने बेहद खुशनुमा माहौल में छलड़ी मनाकर आपसी भाईचारे की शानदार मिशाल पेश की। जहां करीब 03 दर्जन परिवारों की छलड़ी पर सामूहिक होली में आपसी भाईचारे की मिशाल दिखी। सुबह परंपरागत तरीके से हर परिवार के सदस्य होल्यारों की टीम में शामिल हुए और दीपक पंत के आवास से होली गायन का आगाज हुआ। जहां से हर घर होल्यारों की टीम पहुंची।

अबीर—गुलाल का टीका लगाकर एक—दूसरे को बधाईयां दीं और होली गायन करते हुए हर परिवार का शुभकामना/आशीष दी। होल्यारों की इस टीम में भुवन चंद्र जोशी, दीपक पंत, चारू चंद्र पांडे, प्रकाश चंद्र जोशी ने होली गायन व माहौल को रंगमय बनाने में खासा सहयोग दिया। अंत में देवेंद्र सिंह फर्त्याल के आवास पर होली गायन के साथ ही झोड़ा गायन हुआ और होली का समापन हुआ। महज खोल्टा ही नहीं कई अन्य मोहल्लों में भाईचारे की अच्छी मिशाल देखने को मिली।

उत्तराखंड: होली की रात परिजन पड़ोस में गए, वापस आए तो घर में मृत मिला बबलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *