✍️ जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में जिला स्तरीय अधिकारियों का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है, किंतु इसके बावजूद अक्सर देखा गया है कि कई जिला स्तरीय अधिकारी इन बैठकों से कन्नी काट लेते हैं। इसी बात को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में अनिवार्य रुप से इन बैठकों में पूरी जानकारी के साथ पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अक्सर यह संज्ञान में आ रहा है कि जनपद स्तरीय अधिकारी जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में स्वयं प्रतिभाग नहीं करते, जिससे जनप्रतिनिधियों में कई बारगी नाराजगी दिखी है। वह भी तब जबकि पूर्व में इन बैठकों में उपस्थिति की अनिवार्यता से उन्हें निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में उपस्थित नहीं होने से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त होता है और जनहित के कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिला स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने से शिकायतें शासन स्तर को प्रेषित हो रही हैं।
जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत के साथ जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं जिला पंचायत तथा क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेंगे और अपरिहार्य कारणों से स्वयं के प्रतिभाग नहीं कर पाने की स्थिति में पहले ही मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी को भी अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा है कि आदेश की अवहेलना पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।