क्वारब : आवासीय क्षेत्र में चल रहे डामर प्लांट पर जताई आपत्ति, बंद करने मांग

✒️ ग्रामीणों ने डीएम को भेजा ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी ग्राम क्वारब, दियारी के नागरिकों ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन पर क्वारब-ल्वेशाल मोटर मार्ग पर…

✒️ ग्रामीणों ने डीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

ग्राम क्वारब, दियारी के नागरिकों ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन पर क्वारब-ल्वेशाल मोटर मार्ग पर आवासीय क्षेत्र में एक डामर प्लांट चलने पर आपत्ति दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्वारब-ल्वेशाल मोटर मार्ग पर एक डामर प्लांट अवैध रूप से चलाया जा रहा है। यह करीब 04 साल से चला है। जिसमें दो साल बगैर एनओसी के चला। तब ग्रामीणों के विरोध पर यह प्लांट बंद हो गया था। जिसका निरीक्षण तहसीलदार कोश्याकुटोली द्वारा किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि तहसीलदार ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी, लेकिन अब एडीएम नैनीताल द्वारा इसे दोबारा खोले जाने की अनुमति दे दी गई है। उनका यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की बजाए धमकाया जा रहा है। उन्होंने बैठक के दौरान प्लांट संचालकों के एक कर्मचारी पर भी धमकी देने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने कहा कि जहां प्लांट संचालित किया जा रहा है, उससे डेढ़ सौ मीटर के अंदर स्कूल, मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र है और रास्ता भी डामर प्लांट से जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई कर डामर प्लांट बंद कराने की मांग की है। गांव वालों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा डामर प्लांट को बंद नहीं कराया गया तो गांव के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन में राजेंद्र बिष्ट, अमित सिंह, दिलीप प्रसाद, पूरन बिष्ट, पूरन सिंह, राधा देवी, दीवान सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *