Almora: आप कुमाऊंनी एवं हिंदी गायन का शौक रखते हैं, तो नंदादेवी मेला कमेटी दे रही मंच

कल दोपहर 12 बजे से गीता भवन में होगा ऑडिशन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी…

  • कल दोपहर 12 बजे से गीता भवन में होगा ऑडिशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में मेले के दौरान होने वाले कुमाऊंनी एवं हिंदी गायन प्रतियोगिताओं के लिए ऑडिशन लेने के लिए 20 अगस्त यानी कल का दिन निश्चित किया गया है। यह ऑडिशन नंदादेवी गीता भवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। मालूम हो कि नंदादेवी मेला 01 सितंबर से 07 सितंबर 2022 तक चलेगा।

मेला कमेटी की मीडिया प्रभारी एवं सह सांस्कृतिक संयोजक अमरनाथ सिंह नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्णायक मंडल के अधीन गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन होगा। यह ऑडिशन में जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में गायन के लिए होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक प्रतिभागियों को 20 अगस्त, 2022 को नंदादेवी मंदिर परिसर, अल्मोड़ा में पूर्वाह्न 11 बजे से अपना नामांकन करवाना होगा। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को महोत्सव प्रारंभ होने की तिथि से पहले तक प्रतिदिन गायन विधा की तालीम भी दी जाएगी।

मीडिया प्रभारी श्री नेगी ने कहा है कि मेला कमेटी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने, विलुप्त हो रही संस्कृति का संरक्षण करने व पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सात दिनी मेले के तहत सांस्कृतिक शोभायात्रा भी एक प्रमुख आकर्षण रहेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नंदादेवी मंदिर परिसर व एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में मंच बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *