सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारतखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय जाखनदेवी, अल्मोड़ा केंद्र में भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022 के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म उपलब्ध हो गए हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. चंद्र सिंह चैहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थी 22 अगस्त 2022 से संस्थान के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित फॉर्म शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।