Bageshwar: अगर पुलों पर दुर्घटनाएं हुईं, तो नपेंगे अधिशासी अभियंता

— डीएम ने दी हिदायत, पुलिस की रिपोर्ट मांगी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिलाधिकारी ने जिले के सभी पुलों का सेफ्टी आडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने…


— डीएम ने दी हिदायत, पुलिस की रिपोर्ट मांगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जिलाधिकारी ने जिले के सभी पुलों का सेफ्टी आडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। पुलों का निरीक्षण किया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट किया है कि अगर कहीं दुर्घटना होती है, तो संबंधित अधिशासी अभियंता नपेंगे।

कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिले में स्थित सेतुओं की भार क्षमता के आधार पर आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा सेतुओं की उचित अनुरक्षण नहीं होने, भार क्षमता से अधिक यातायात संचालन, सेतुओं के समीप उपयुक्त साइनेज नहीं होने और सेतुओं की अत्यधिक समयावधि होने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं। लोनिवि, पीएमजीएसवाइ, एनएच, बीआरओ, बेवकास, आरडब्लूडी अपने-अपने क्षेत्रों के पुलों का सक्षम अभियंताओं से सेफ्टी आडिट कराएंगे। साथ ही पुलों के दोनों ओर साइनेज लगाने के निर्देश दिए। पुलों में कमियों के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में संबंधित अधिशासी अभियंता पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। पुलों की अनुरक्षण की आवश्यकता है, तो औचित्यपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि प्रस्ताव शासन को भेजे जा सकें। उन्होंने सरयू नदी पर 1913 में बने झूला पुल का शीघ्र सेफ्टी आडिट प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *