Almora News: जल संस्थान ने पेयजलापूर्ति व्यवस्था नहीं सुधारी, तो 15 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन

—जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने किया ऐलानसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएक तरफ नवरात्रि व रमजान का पर्व चल रहा है, दूसरी ओर पर्व के…

—जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने किया ऐलान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक तरफ नवरात्रि व रमजान का पर्व चल रहा है, दूसरी ओर पर्व के इस सीजन में जल संस्थान जनता को पानी के लिए तरसा रहा है। यह बात अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कही है। लगातार उभर रहे पेयजल संकट से खिन्न आकर उन्होंने जल महकमे को दो टूक चेतावनी दे डाली है कि यदि अविलंब सुचारू पेयजलापूर्ति नहीं हुई और कार्यशैली में सुधार नहीं आया, तो 15 अप्रैल से जन अधिकार मंच जल महकमे के दफ्तरों में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर देगा।

मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कहा है कि अल्मोड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई मोहल्ले जल संस्थान और जल निगम की खराब पेयजल वितरण व्यवस्था से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं है और इसी का परिणाम है कि पेयजल किल्लत से जनता जूझ रही हैं। जिम्मेदार विभागीय अधिकारी एक—दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 25 करोड़ लागत की अल्मोड़ा—कोसी—मटेला पेयजल योजना पूर्ण हो चुकी हैं। परीक्षण अनेक बार हो चुका हैं और पेयजल भंडारण की व्यवस्था भी पर्याप्त है। इसके बावजूद विभिन्न मोहल्लों में पेयजल संकट बना है। उन्होंने जाखनदेवी क्षेत्र के तल्ला गल्ली, जाखनदेवी, चौसार व कपीना क्षेत्र की क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को अविलम्ब ठीक कर उपभोक्ताओं के पेयजल संयोजन को तत्काल जोड़ने की मांग की हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर विभागीय अधिकारियों ने अपनी कार्य संस्कृति में सुधार नहीं किया, तो जनता के अधिकारों के लिए जन अधिकार मंच आगामी 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से विभागीय कार्यालयों में आन्दोलन को बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *