त्यूणी अग्निकांड अपडेट : नायब तहसीलदार और फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मी निलंबित

देहरादून | देहरादून जनपद में हिमाचल प्रदेश से सटे त्यूणी कस्बे में गुरुवार को एक मकान में भीषण आग में मृत दो सगी बहनों सहित…

त्यूणी अग्निकांड अपडेट : नायब तहसीलदार और फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मी निलंबित

देहरादून | देहरादून जनपद में हिमाचल प्रदेश से सटे त्यूणी कस्बे में गुरुवार को एक मकान में भीषण आग में मृत दो सगी बहनों सहित चार बच्चियां जल गयी, जिनमें से दो के शव अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं। आशंका है कि ये दोनों शव आग में पूरी तरह राख हो गए। राहत एवं बचाव दल 15 घंटे बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी ने दिए अग्निकांड की जांच के निर्देश

इधर मामले में डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी है। घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिवस के भीतर संपादित कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

त्‍यूणी अग्निकांड में लापरवाही पर नायब तहसीलदार निलंबित

त्‍यूणी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य में लापरवाही पर जिलाधिकारी सोनिका ने नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया। साथ ही तहसीलदार के विरुद्ध अुनशासनात्‍मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अग्निशमन विभाग के लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बीच, मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मी निलंबित

मामले में लापरवाही बरतने वाले फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप कुंवर ने कहा घटना से जुड़े पहलुओं की जांच पड़ताल में त्यूणी में तैनात फायर कर्मियों की लापरवाही सामने आई है।

डीएम सोनिका और डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

देहरादून की जिलाधिकारी (डीएम) सोनिका और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दलीप सिंह कुंवर ने आज (शुक्रवार) को घटनास्थल के निरीक्षण के बाद बताया कि तहसील मुख्यालय त्यूणी के मुख्य बाजार में गुरुवार 6 अप्रैल को शाम लगभग 4 बजे आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में ग्राम पराला धारागढ़ी, तहसील त्यूणी, देहरादून निवासी विकेश कुमार की दो जुड़वां बच्चियां अधिरा और सीजल ( 02 वर्ष 6 माह) समृद्धि (09 वर्ष) पुत्री जयलाल निवासी विकराड़, तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश, सोनम (09) पुत्री त्रिलोक निवासी नूनस तहसील त्यूणी देहरादून शामिल हैं।

दोनो अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूणी, फायर सर्विस, त्यूणी उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश की टीमों के अलावा, एसडीआरएफ टीम, मोरी (उत्तरकाशी) 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों और निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक मात्र दो शव बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह जल चुके थे। अभी अन्य दो की तलाश जारी है। आशंका है कि यह शव पूरी तरह राख हो गए हैं।

मिलेगी राहत – मंत्रिमंडल ने घरेलू गैस मूल्य निर्धारण दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *