Almora News: अब नये वित्तीय सत्र के लक्ष्य की ओर विभाग

—डीएम ने बैठक बुलाकर दिए योजनाएं तैयार करने के निर्देशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानये वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रारंभ होते ही अब जिले में विभागीय वार्षिक परियोजनाएं…

—डीएम ने बैठक बुलाकर दिए योजनाएं तैयार करने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नये वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रारंभ होते ही अब जिले में विभागीय वार्षिक परियोजनाएं प्रस्तावित कर लक्ष्य निर्धारित करने की प्र​क्रिया चल पड़ी है। इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभागीय कार्यों एवं प्रस्तावों को तैयार करने के सम्बंध में नवीन कलक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत जिले के सभी विभागों द्वारा शत—प्रतिशत धनराशि व्यय किए जाने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु विभागीय जिला योजना के प्रस्ताव तैयार किया जाए और इसके लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर उनके प्रस्तावों को भी योजना में सम्मिलित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में विभागों के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही कार्ययोजना तैयार करें और चालू योजनाओं को पूरा करने वाले कार्यों, विकास के लिए जनोपयोगी व महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दें। डीएम ने बैठक में विभागवार योजनाओं पर चर्चा के दौरान अधिकारियों को विभागीय कार्ययोजना तैयार करने के सम्बध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि औद्यानिक, पेयजल शिक्षा स्वास्थ व सड़क सुविधा के साथ ही स्वरोजगार परख योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही। जिले में सब्जी उत्पादन के साथ ही मशरूम उत्पादन, मत्स्यपालन, पशुपालन मौन पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन को बढ़ावा दिए जाने हेतु प्राथमिकता के साथ प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने हेतु छोटी-छोटी सिंचाई परियोजनाएं विशेष तौर पर सोलर योजनाओं पर जोर दिया। जिले में सहकारी समितियों, फेडरेशनों, महिला स्वयं सहायता समूहों को सहयोग प्रदान कर स्वरोजगार को बढ़ाया जाय, ताकि लोगों की आजीविका में वृद्धि हो।

जिलाधिकारी ने पर्यटन एवं वन विभाग को जिले में इको पर्यटन व औद्यौगिक गतिविधियों, खेल गतिविधियों को बढ़ाने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, पेयजल की सुचारू व्यवस्था पर खासा जोर दिया। बैठक में सीडीओ नवनीत पाण्डेय सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *