AlmoraPithoragarhUttarakhand
पिथौरागढ़ : युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार
पिथौरागढ़। यहां एक युवती से छेड़खानी व अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस युवक ने अश्लील हरकत करने के साथ ही यह किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
दरअसल, युवती ने थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि मानस एकेडमी की गली के पास एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़ाखानी व अश्लील हरकत की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस तहरीर पर थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 354/506 के तहत आरोपी के खिालाफ मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और आरोपी कमलेश कुमार पुत्र नीरज कुमार, निवासी सिलोनी जाजरदेवल, जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।