उत्तराखंड : पहाड़ की शांत वादियों में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं, 20 पर कार्रवाई

📌 नदी-मंदिरों में अराजकता-गंदगी फैलाई तो खैर नहीं Nuisance will not be tolerated in peaceful valley of Uttarakhand सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली। जीवनदायिनी शिप्रा व कोसी…

देवभूमि उत्तराखंड : पहाड़ की शांत वादियों में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं, 20 पर कार्रवाई

📌 नदी-मंदिरों में अराजकता-गंदगी फैलाई तो खैर नहीं

Nuisance will not be tolerated in peaceful valley of Uttarakhand

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली। जीवनदायिनी शिप्रा व कोसी नदी गंदगी फैलाने और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध चौकी खैरना पुलिस ने खबर ली। ऑपरेशन मर्यादा के तहत 20 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। अर्थदंड वसूला गया।

देवभूमि उत्तराखंड में आत्मशांति को पहुंचे पर्यटक, हुड़दंग मचाने नहीं

उल्लेखनीय है कि पर्यटन नगरी नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों एवं पहाड़ों की शांत वादियों में प्रदेश ही नहीं वरन देश-विदेश से पर्यटक आनंद की अनुभूति एवं आत्म शांति के लिए यहां पहुंचते हैं। हालांकि इसके विपरीत कुछ पर्यटक व स्थानीय लोग नियम विरुद्ध चलकर अराजकता फैलाते हैं। जीवनदायिनी नदियों, नहरों एवं झीलों में तैराकी करके एवं नदी, झीलों के किनारे बैठकर शराब सेवन, भोजन इत्यादि करके गंदगी फैलाते हैं।

एसएसपी (SSP Nainital) ने दिए हैं सख्त निर्देश

धर्म व पर्यटक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। उन्होंने आदेश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों एवं नदी, नालों, धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने व नदियों में गंदगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।

चौकी इंचार्ज ने सिखाया मर्यादा का पाठ, धड़ाधड़ चालान

इधर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल जगदीश चन्द्र, सीओ भवाली नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली उमेश कुमार मलिक के निर्देशन में कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी खैरना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा आज मंगलवार को ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाय गया। जिसके अंतर्गत 20 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट, पुलिस एक्ट, कोटपा एक्ट एवं कूड़ा फैंकना प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत चालान किए गएा इन लोगों को कुल 05 हजार 900 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। साथ ही निकट भविष्य में उपरोक्त पुनरावृति न दोहराए जाने की सख्त हिदायत भी दी गई।

हम हैं सीधे-साधे अक्षय….सुपर स्टार पहुंचे केदारनाथ

One Reply to “उत्तराखंड : पहाड़ की शांत वादियों में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं, 20 पर कार्रवाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *