सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के रानीखेत आगमन पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस अतुल जोशी ने दर्जनों समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
रानीखेत शिव मंदिर सभागार में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार—विमर्श किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार तथा संगठन मंत्री शेखर चन्द्र भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आप की सदस्यता ग्रहण करने पर कांग्रेसी नेता अतुल जोशी को आप की टोपी पहना पार्टी में शामिल किया। साथ ही तमाम अन्य लोगों को भी सदस्यता प्रदान की गई। अतुल जोशी ने आम आदमी पार्टी का अभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें आप पार्टी में कार्य करने मौका मिला जिसके लिए वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आभारी हैं। श्री जोशी ने कहा कि वह पूरे प्रदेश में ईमानदार व निष्ठावान लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे। इस मौके पर मीडिया से वार्ता करते हुए प्रभारी मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 के विधान सभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक का संचालन राजेन्द्र तिवारी ने किया।