Big Breaking Almora : दुगालखोला के पास दरका पहाड़, विशाल चट्टान सड़क पर गिरने से घंटों जाम, मलबे के नीचे दबी गाय, आवासीय भवनों को खतरा

CNE Reporter, Almora यहां करबला-धारानौला मार्ग में दुगालखोला के करीब पहाड़ दरकने से तमाम मलबा सड़क पर आ गया, जिसमें एक गाय भी दब गई।…

CNE Reporter, Almora

यहां करबला-धारानौला मार्ग में दुगालखोला के करीब पहाड़ दरकने से तमाम मलबा सड़क पर आ गया, जिसमें एक गाय भी दब गई। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और घंटों जाम भी लग गया। पुलिस और लोनिवि की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया। फिलहाल मलबा एक तरफ कर लिया गया है और वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि लोनिवि कर्मी मौके पर ही मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। पहाड़ दरकने के कारण कई मकानों की नींव को अब खतरा भी पैदा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां भूस्खलन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जोन में शामिल दुगालखोला ताम्र नगरी के पास गत देर रात से ही पहाड़ से पत्थर खिसकने लगे थे।

जिससे तमाम लोग सकते में आ गये थे। सुबह करीब 4.30 बजे यहां पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक गया और विशाल चट्टान मिट्टी-मलबे के साथ धरधरा कर सड़क पर गिर गई। जिसके बाद यहां करबला-धारानौला मार्ग पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। मलबे के नीचे एक गाय भी दब गई। इसी बीच लोगों ने पुलिस व लोनिवि को मामले की सूचना दी। लोक निर्माण विभाग के कार्मिक तत्काल मौके पर जेसीबी लेकर पहुंच गये। पुलिस कर्मचारी भी मौके पर भी यातायात नियंत्रण में जुट गये। फिलहाल मलबे को सड़क के एक ओर कर दिया गया है तथा मलबे में दबी गाय भी बाहर निकाल ली गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मलबा हटाये जाने का काम जारी था। बताया जा रहा है कि यह वही इलाका है जहां हर साल अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ दरकने का भय रहता है। यहां मौजूद बहुत से आवासीय भवन कमजोर नींव पर टिके हुए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि पहाड़ दरकने का मुख्य कारण यहां आवासों से नालियों में छोड़ा जा रहा पानी है। लगातार जल रिसाव से पहाड़ी कमजोर पड़ने लगी है और भू-स्खलन के हालात काफी समय से हैं।

WhatsApp Group join Link

लोनिवि ने की त्वरित कार्रवाई, मलबा हटाया, गाय का किया रेस्क्यू
लोक निर्माण विभाग के अवर सहायक अभियंता प्रदीप जोशी ने बताया कि यह मलबा सुबह 4.30 बजे सड़क पर विशाल चट्टान गिरने के साथ आ गया था। लोनिवि को मामले की सूचना 5.30 बजे मिली। जिसके बाद तत्काल एई एमके महतोलिया गैंग के लोगों के साथ मौके पर पहुंच गये। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। साथ ही गाय का भी रेस्क्यू किया गया। सुबह 08 बजे से यातायात छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया, जबकि 9 बजे से बड़े वाहन भी चलने लगे। अब भी टीम मौके पर ही मलबे को हटाने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *