Uttarakhand : यहां गहरी खाई में जा गिरी कार, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत

टिहरी। पर्वतीय जिलों में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, यहां आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रहीं है।…

टिहरी। पर्वतीय जिलों में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, यहां आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रहीं है। ताजा मामला टिहरी जिले बालगंगा तहसील का है। यहां शनिवार शाम नागेश्वर सौड़-गोना मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : होटल में महिला पर्यटक की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के नागेश्वर सौड़-गोना मोटर मार्ग पर बुगलीधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में प्राथमिक विद्यालय जसपुर घेरका में कार्यरत शिक्षक विजेंद्र सिंह कठैत (45) पुत्र जबर सिंह कठैत, ग्राम प्रहरी विशन सिंह पंवार (50) पुत्र श्रीराम सिंह दोनों निवासी सरकंडा गांव गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे और वह चमियाला से सरकंडा गांव जा रहे थे।

UK Breaking : मौसम विभाग ने फिर जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जनपदों में Yellow Alert

सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक विनोद रावत और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand Breaking : एसएसपी देहरादून ने किए उप निरीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट

राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई, कार कौन कार चला रहा था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार में सिर्फ दो ही लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा गांव में मातम पसर गया है।

Uttarakhand Big News : सरकार ने जारी किया वेतन विसंगति समिति को लेकर नया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *