बागेश्वर। कांडा तहसील के खनतोली में आज सुबह एक घर में आग लग गई । आग से घर में रखा सारा सामान जल गया ।घर में ही घूम रहा एक बकरी बच्चा भी इस आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया।
जिले के आपदा विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार आज प्रातः 8 बजे खनतोली भीम राम पुत्र तेज़ राम के आवासीय मकान में आग लग गई। जिस कारण एक बकरी के बच्चे की मृत्यु हो गयी है।
हल्द्वानी : कल सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुखानी ब्लडबैंक में लगेगा रक्तदान शिविर
आज सुनिए महाबीर रवाल्टा की कहानी प्रतिशोध, हिला कर रख देगी आपको
सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व टीम, पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुँची। जिसे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है ।आग के कारण प्रभावित परिवार का राशन, गैस सिलेंडर, बिस्तर आदि समान नष्ट हो गया है।
किसी प्रकार की जनहानि की नहीं हुई है। एसडीएम कांडा राकेश चंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित को राहत सामग्री मुहैया करायी।
देहरादून न्यूज: कोमा से हो गया कोरोना, आठवें दिन हो सका मृतक का अंतिम संस्कार