सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हिंदी पखवाड़ा—2021 के तहत बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक कार्यालय अल्मोड़ा में हिंदी पखवाड़े का समापन हो गया है। समापन समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। समारोह में विविध प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
बीएसएनएल के प्रचालन क्षेत्र के चार जिलों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंद्रा उप्रेती जोशी, द्वितीय कौशल कुमार जोशी एवं तृतीय हरीश चंद्र तिवारी ने प्राप्त किया। ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम विजेता प्रदीप कुमार, द्वितीय विजेता भाष्कर चंद्र दास एवं तृतीय विजेता संयुक्त रुप से कौशल कुमार जोशी, चंद्रा उप्रेती जोशी, सुरेश चंद्रा एवं संजय कुमार सिन्हा रहे। बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रयास किया। जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपमहाप्रबंधक एसएन रावत ने हिंदी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया। संचालन हरीश चंद्र तिवारी एवं कौशल कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में चंद्रा उप्रेती जोशी, कमल किशोर भट्ट, सुरेश चंद्रा, संजय कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर लोहुमी, प्रमोद कुमार, अजय पांडे, प्रदीप कुमार, उमेश सिंह, ध्रुव पंत एवं राकेश वर्मा ने हिंदी भाषा के बारे में अपने विचार रखे एवं काव्य पाठ भी किया ।