Almora News: ट्रेकिंग अभियान पर निकली सेना की टीमें पांच ब्लाकों के 25 गांवों तक पहुंची, विविध रचनात्मक गतिविधियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाट्रेकिंग अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज भारतीय सेना के सभी पांच टीमों ने पांच ब्लॉकों के 25 गांव का दौरा किया। जगह—जगह…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ट्रेकिंग अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज भारतीय सेना के सभी पांच टीमों ने पांच ब्लॉकों के 25 गांव का दौरा किया। जगह—जगह बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से सामूहिक प्रतियोगिताएं कराई और डेमो का प्रदर्शन किया।

टीमों ने द्वाराहाट ब्लाक के बुंगा, भावनपुरी, भेटादी व कालिखोला गांव, भिकियासैण ब्लाक के धुरा, सरपटा, सिम, मझेरा और बसोट गांव, सल्ट ब्लाक के मवाल गांव, कोलापानी, मेरा, रंथमल और देवीखाल, चौखुटिया ब्लाक के रमना, रामपुर, मल्लताजपुर, तल्लताजपुर और जमनिया गांव के दौरा कर स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों के बीच मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराईं और राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। भिकियासैण ब्लाक के बसोट में सामूहिक कार्यक्रम के तहत बच्चों की चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिताएं कराई और सीपीआर के डेमो का प्रदर्शन किया।

द्वाराहाट के मिशन ग्राउंड में चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ splint डेमो का प्रदर्शन किया। सल्ट ब्लाक के देवीखाल स्कूल में नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जबकि चौखुटिया ब्लाक के रामपुर गाँव में सामूहिक चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ CPR डेमो का प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय गान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

अभियान के समापन समारोह में उनके चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अभियान के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने भूतपूर्व सैनिकों, स्थानीय गणमान्य लोगों से मिलकर उनका हाल चाल तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली और वीर नारियों का भी अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *