ब्रेकिंग : हिमाचल से उत्तराखंड घूमने आए युवकों के साथ मारपीट, तीन भागने में सफल, एक नदी में बहा

देहरादून। उत्तराखंड घूमने आए हिमाचल के चार युवकों का किसी बात पर एक वाहन चालक से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। इस बीच तीन युवक जान बचाकर भाग खड़े हुए, जबकि एक युवक अकेला रह गया। इस पर वह भी नदी की ओर दौड़ा, लेकिन नदी पार करते समय वह पानी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ उसकी तलाशी में जुटी है, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार हिमाचल रोहड़ू के काँसकोटि के साथ लगे गांव तरगली के चार युवक उतराखंड घूमने आए थे। इस दौरान किसी वाहन चालक के साथ कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान तीन लड़के भागकर जान बचाने में कामयाब हुए, जबकि उनमें से एक युवक ने अपने को अकेला असहाय पाते हुए नदी की तरफ दौड़ा और नदी पार करने समय नदी में बह गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हिमाचल के रोहड़ू के काँसकोटि के समीप बरासली पंचायत के तरगली गाँव के चार युवक घर से महासु मन्दिर हनोल के लिए निकले थे। वहाँ से दर्शन करने के उपरांत चारों घूमने के लिए खुनीगाड़ गए। वापसी में मोरी हनोल त्यूनी मोटर मार्ग पर त्यूनी के समीप किसी वाहन चालक के साथ साइड देने के कारण उनके बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक जा पहुंची। बताया गया कि इस दौरान तीन युवक भाग कर जान बचाने में कामयाब हुए, जबकि उनमें से एक युवक ने अपने को असह्य पाते हुए टौंस नदी की तरफ भागा तथा नदी को पार करते हुए नदी में बह गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
लापता युवक के पिता ने थाना त्यूनी में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करा दी है। थाना अध्यक्ष त्यूनी संदीप पंवार ने ऋषिकेष से एसडीआरफ की टीम को सर्च अभियान के लिए बुलाया। एसडीआरफ की टीम ने आज टौंस नदी में कांटे डालकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन नाकामी हाथ लगी। रोहडू बरासली पंचायत के तरगली गांव के लोग तयूनी टौंस नदी में पुलिस व एसडीआरफ के साथ सर्च अभियान में लगे हैं। रविवार को एसडीआरफ की टीम टौंस नदी में गोताखोरी अभियान चला रही है।
उधर थाना अध्यक्ष त्यूनी संदीप पंवार का कहना है हमारा पहला कदम शव को बरामद करना है। लापता युवक के पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।