हड़बड़ी में एक और गड़बड़ी : पहले प्रात: दो बजे से थी परीक्षाएं अब सायं दो बजे से होगी! शाम के दो कब बजते हैं बूझो तो जानें

रामनगर। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने लॉक डाउन की वजह से छूटी इंटर मीडियट व देहरादून के एफआरआई में होने वाली हाई स्कूल की बोर्ड की परीक्षाओं का समय पहले तो प्रात: दो बजे से लिखा और फिर छीछालेदर होने पर जल्दीबाजी में बदल कर उस समय को सायं दो बजे कर दिया। अब बड़ा सवाल यह है कि दोपहर बाद दो बजे के समय को सायंकाल नहीं कहा जाता। उसे अपराहृन का समय कहा जाता है। अब परिषद के अधिकारी हिंदी की इतनी बारीकी से भी अनभिज्ञ होंगे कहा नहीं जा सकता। आप भी देखें संशोधित कार्यक्रम…

इससे पूर्व की हमारी खबर
गजब: विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, आधी रात के बाद दो बजे से होंगे इंटर के पेपर
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाई स्कूल और इंटर मीडियट की छूटी हुई परीक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम घोषित करने में परिषद को इतनी जल्दबाजी हुई कि उसने इंटर के समस्त छूटे हुए पेपर दोपहर बाद दो बजे के बजाए प्रात: दो बजे से शुरू करने का लिखित ऐलान कर दिया। यह बात हम अपनी मर्जी से नहीं कह रहे परिषद द्वारा घोषित की गई समय सारणी में यह साफ साफ लिखा है। अब प्रात: दो बजे कोई विद्यार्थी पेपर देने कैसे परीक्षा केंद्र पहुंचेगा यह बात तो परिषद के अधिकारी ही बता सकेंगे। यही नहीं देहरादून के एफआरआई में हाईस्कूल की एक परीक्षा भी प्रात: दो बजे से करने का ऐलान किया गया है। आप ही देखिए समय सारणी…
