Breaking NewsNainitalUttarakhand
खैरना : पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, धड़ाधड़ किए चालान
दो कोर्ट व एक नगद 5 हजार का चालान

सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/खैरना। पुलिस ने बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बगैर सत्यापन के रह रहे लोगों का चालान भी किया गया।

चौकी खैरना क्षेत्र गरमपानी, छड़ा, नावली आदि स्थानों में बिना सत्यापन रह रहे व्यक्तियों, किराएदारो एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सत्यापन न करे जाने पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत तीन संस्थाओं के 10—10 हजार के कोर्ट चालान व एक संस्थान का नगद 5 हजार का चालान किया गया तथा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत पांच व्यक्तियों के चालान किए गए।